मनोरंजन

विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर पाक एक्टर शाह जमाल ने की तारीफ

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद दो पड़ोसी देशों के बीच काफी तनाव है. पाकिस्तान ने बालाकोट की घटना के बाद कायराना हरकत करते हुए भारत को जवाब देने की कोशिश की. उसके IAF विमान भारतीय सीमा में घुसे जिसे हमारे फाइटर पायलट्स ने मार गिराया. हालांकि पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को जवाब देने की प्रक्रिया में भारतीय वायुसेना के जाबांज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की गिरफ्त में फंस गए.

पाकिस्तान ने अभिनंदन को वापस लौटाने का एलान कर दिया है, जिसके बाद दोनों देशों में तनाव की स्थिति तो कम हुई है साथ ही दोनों देशों में खुशी की लहर भी है. पाकिस्तान के एक्टर-प्रोड्यूसर जमाल शाह ने अभिनंदन की भारत वापसी पर प्रतिक्रिया दी है. इंडिया टुडे से बातचीत में जमाल ने कहा, “अगर मैं होता तो ऐसा ही करता. पाकिस्तान के अधिकतर लोग ऐसा ही चाहते थे कि अभिनंदन को वापस भारत को सौंप दिया जाए.”

इमरान खान ने आम आवाम की भावनाओं का सम्मान किया है. पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर बॉलीवुड की सख्ती पर जमाल ने कहा- कला और संस्कृति ऐसा जरिया है जिससे हम लोग एक दूसरे को ज्यादा करीब ला पाते हैं. कला के माध्यम से एक-दूसरे के बीच के जो फासले हैं उस पर एक ऐसा पुल बन जाता है जो दूरियों को मिटा देता है. हम (भारत और पाकिस्तान) आपस में संगीत समेत विभिन्न कलाएं शेयर करते हैं. ये हम दोनों के लिए बेहद खुशी की बात होगी अगर हम शांति को एक मौका दें.

जब उनसे पूछा गया क्या वे भविष्य में भारतीय फिल्मों में काम करना चाहेंगे. जमाल ने कहा- अगर मुझे कोई अच्छी फिल्म ऑफर होती है तो मैं जरूर करना चाहूंगा. वैसे मैं अपनी फिल्म में कुछ भारतीय कलाकारों को साइन भी करना चाहूंगा. भारत के पास अभी भी कंपोजर्स, लिरीस्ट, राइटर और एक्टर्स हैं. हम लोग एक दूसरे की मदद से ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर सकते हैं जिस पर अच्छे टैलेंट काम कर सकें.

Related Articles

Back to top button