टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

विजय माल्या मिलना चाहता था टीम इंडिया से लेकिन नहीं हो सकी मुलाकात

नई दिल्ली । भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम से मिलने की इच्छा जताई थी पर भारत सरकार ने उसे मना कर दिया। इससे माल्या की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। बैंकों से लिए 9 हजार करोड़ का कर्ज अदा नहीं करने के मामले में माल्या कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आजकल इंग्लैंड में रह रहा है।
माना जा रहा है कि माल्‍या अब जल्द ही भारत लौट सकता है। धोखाधड़ी के आरोपों में वांछित माल्या की लंदन वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई चल रही है। इस दौरान ब्रिटेन की अदालत ने भारतीय प्रशासन से आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर-12 का तीन हफ्ते में वीडियो मांगा है। खबरों के अनुसार गृह मंत्रालय ने कहा है कि विजय माल्या को भारत आने के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल के बैराक नंबर 12 में रखा जाएगा, यहां वीआईपी को ही जगह मिलती है। मगर माल्या के बचाव पक्ष के वकीलों ने दलील दी कि मुंबई की आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर-12 के हालात ठीक नहीं हैं, जहां उसे प्रत्यर्पण के बाद रखा जाना है। (ईएमएस)

Related Articles

Back to top button