राष्ट्रीय

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने बताया- पेरिस में सभी भारतीय सुरक्षित

दस्तक टाइम्स/एजेंसी- sushma-swaraj_650x400_61446662291पेरिस: विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी हमलों में किसी भारतीय के हताहत होने की सूचना नहीं है। इन हमलों में कम से कम 128 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए।
क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने के लिए लॉस एंजिलिस पहुंचीं सुषमा ने ट्वीट किया, ‘मैंने फ्रांस में भारतीय राजदूत से बात की है। उन्होंने मुझे सूचित किया कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं। फ्रांस ने नागरिकों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है।’ इससे पहले भारतीय मिशन के उप प्रमुख मनीष प्रभात ने बताया था कि दूतावास विदेश मंत्रालय के संपर्क में है और उसे यहां के घटनाक्रमों के बारे में सूचना मुहैया करा रहा है।

प्रभात ने कहा, ‘अब तक, जो सूचना हमारे पास उपलब्ध है उसके मुताबिक कोई भारतीय हताहत नहीं है। हमने हमले की जानकारी मिलने के बाद एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया तथा पूरी रात इस पर फोन आते रहे, लेकिन किसी भारतीय के बारे में कोई सूचना नहीं मिली।’ प्रभात ने कहा, ‘हम सोशल मीडिया के जरिये भी भारतीय समुदाय के सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं तथा उनको किसी भी सूचना के लिए अपने क्षेत्रों में पहुंचने की सलाह दे रहे हैं।’

आपको बता दें कि फ्रांस की राजधानी के अलग अलग स्थानों पर आठ हमलावरों ने बीती रात हमले किए। इन हमलों में कम से कम 128 लोगों की मौत हो गई।

 

Related Articles

Back to top button