राष्ट्रीयव्यापार

विदेशी पूंजी भंडार करीब 27 करोड़ डॉलर घटा

forex_reservesमुंबई । देश का विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) 3० मई 2०14 को समाप्त हुए सप्ताह में 27.38 करोड़ डॉलर घटकर 285.29 अरब डॉलर दर्ज किया गया जो 18417.9248 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े में दी है। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार (एफसीए) आलोच्य सप्ताह में 26.93 करोड़ डॉलर घटकर 285.29 अरब डॉलर हो गया जो 1682०.6984 अरब रुपये के बराबर है।बैंकों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिंग येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 2०.96 अरब डॉलर बरकरार रहा जो 1235 अरब रुपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य भी 33 लाख डॉलर घटकर 4.44 अरब डॉलर रह गया जो 261 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 1.2 लाख डॉलर घटकर 1.67 अरब डॉलर रह गया जो 98.46 अरब रुपये के बराबर है।

Related Articles

Back to top button