व्यापार

विदेशी बाजारों की गिरावट के बीच पेंशन फंड के निवेश से शेयर बाजार में तेजी

seyarमुंबईः विदेशी बाजारों की गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेंशन फंड का अधिकांश निवेश इक्विटी में करने की सरकार की योजना से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी पर बंद हुआ। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 75.05 अंक अर्थात 0.27 प्रतिशत बढ़कर 28298.13 अंक पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 20.70 अंक ऊपर यानि 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8588.65 अंक पर रहा। श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 से पेंशन फंड निवेश योग्य परिसंपत्ति की मौजूदा सीमा 5 प्रतिशत से बढ़ाने के उद्देश्य से अपना अधिकांश निवेश इक्विटी में कर सकेगा। उनके बयान से निवेशकों की निवेशधारणा मजबूत हुई, जिससे सैंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे सत्र तेजी देखी गई। इस दौरान बी.एस.ई. के 13 में से 8 समूहों में मजबूती रही, जबकि शेष 5 में गिरावट दर्ज की गई। टेक, आईटी, रियल्टी, बैंकिंग, ऑटो, हैल्थकेयर, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह के शेयर 0.14 प्रतिशत से 1.91 प्रतिशत तक चढ़ गए जबकि पीएसयू, पावर, तेल एवं गैस, धातु और एफएमसीजी समूह के शेयर 0.03 प्रतिशत से 1.13 प्रतिशत तक टूटे। बी.एस.ई. में कुल 3029 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1372 बढ़त और 1544 गिरावट पर रहे, जबकि 113 में स्थिरता रही। एन.एस.ई. में कुल 1327 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 549 लाभ में और 736 नुकसान में रहे, जबकि 42 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button