व्यापार

विदेशी मुद्रा भंडार अपने सर्वकालिक शीर्ष से चार अरब डॉलर फिसला, स्वर्ण भंडार का मूल्य भी कम हुआ

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18 जून को खत्म सप्ताह के दौरान अपने सर्वकालिक शीर्ष से 4.148 अरब डॉलर घटकर 603.933 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के अनुसार, स्वर्ण भंडार व विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में गिरावट का असर सकल विदेशी मुद्रा भंडार पर दिखा।

इससे पहले 11 जून को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.074 अरब डॉलर बढ़कर रिकॉर्ड 608.081 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) द्वारा दी जानकारी के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में 1.918 अरब डॉलर की गिरावट आई। इस गिरावट के बाद एफसीए का मूल्य 561.540 अरब डॉलर रह गया।

एफसीए में डॉलर समेत यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है। इनके मूल्य की गणना भी डॉलर के भाव में ही की जाती है। वहीं, 18 जून को खत्म सप्ताह के दौरान देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 2.170 अरब डॉलर गिरकर 35.931 अरब डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में एसडीआर यानी विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 1.499 अरब डॉलर रह गया। वहीं, आईएमएफ के पास देश का आरक्षित भंडार भी 4.6 करोड़ डॉलर कम हो कर 4.965 अरब डॉलर रह गया

Related Articles

Back to top button