राष्ट्रीय

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एम्स में हुआ सफल किडनी ट्रांसप्लांट

sushma-swaraj-indiaविदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी का शनिवार को एम्स में सफल ट्रांसप्लांट किया गया| किडनी फेल होने की वजह से सुषमा अस्पताल में भर्ती चल रही थीं| डॉक्टर्स के मुताबिक़ सुषमा स्वराज की सर्जरी करीब 5 घंटे तक चली|

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का सफल किडनी ट्रांसप्लांट

इस ट्रांसप्लांट में एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा, वीके बंसल और संदीप अग्रवाल सहित देश के कई प्रख्यात सर्जन मौजूद थे| जाकारी के मुताबिक़ सुषमा स्वराज को किडनी देने वाला व्यक्ति उनका रिश्तेदार नहीं है| यह सर्जरी शनिवार सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर 2:30 बजे तक चली| फिलहाल विदेश मंत्री को को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है

चिकित्सकों ने प्रत्यारोपण से पहले डोनर और सुषमा स्वराज की सम्पूर्ण जांच की और फिर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया| सुषमा स्वराज को मधुमेह से पीड़ित हैं इसलिए ट्रांसप्लांट सर्जरी करने वाले सर्जनों के अलावा, अन्य विभागों के डॉक्टरों के एक दल भी ऑपरेशन के दौरान मौजूद रहा|

 

Related Articles

Back to top button