राष्ट्रीय

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में २९ करोड़पति मैदान में

चंदेल। मणिपुर में आठ मार्च को होने वाले दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में २९ करोड़पति मैदान में हैं। मणिपुर एलेक्शन वाच एंड एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफोम्र्स (एडीआर) ने १३ राजनीतिक दलों के सभी ९८ उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया है। ये उम्मीदवार पांच राष्ट्रीयदलों, चार क्षेत्रीय दलों, चार गैरमान्यता दलों से जुड़े और नौ निर्दलीय उम्मीदवार हैं। वे ८ मार्च, २०१७ को दूसरे चरण का चुनाव लड़ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार ९८ में २९ उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस के २२ में से १०, भाजपा के २२ में से ८, एनपीपी के ७ में से एक, नगा पीपुल्स फ्रंट के ११ में ५, मणिपुर नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट के ४में एक और २ निर्दलीय उम्मीदवार हैं। ११ उम्मीदवारों ने अपना पैन विवरण घोषित नहीं किया है। शिक्षा के दृष्टिकोण से रिपोर्ट में कहा गया कि २४ उम्मीदवारों ने कक्षा पांचवीं से बारहवीं के बीच की पढ़ाई की है, ७२ स्नातक या उससे अधिक पढ़े लिखे हैं। एक उम्मीदवार बस साक्षर है। ४ महिलाएं भी चुनाव मैदान में हैं।

Related Articles

Back to top button