जीवनशैली

वियरेबल प्लांटिंग का न्यू कॉन्सेप्ट

2-1450945544पौधे अब ज्वैलरी के तौर पर भी पसंद आने लगे हैं, खासकर अल्ट्रास्मॉल प्लांट्र्स को नेकलेस और रिंगके रूप में यूज लिया जा रहा है।

फॉरेन सिटीज में यह ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। वियरेबल प्लांटिंग गल्र्स को खासा उत्साहित कर रही है। यही वजह है कि कई विदेशी ई-कॉमर्स साइट्स पर वियरेबल प्लांट्स बिक रहे हैं।

यह बहुत छोटे प्लांट्र्स होते हैं, जिन्हें नेकलेस, ब्रेसलेट और रिंग के रूप में काम में लिया जा सकता है। यही नहीं, इन्हें बैग पर एक्सेसरीज के तौर पर भी लगाया जा सकते हैं। इन प्लांट्र्स में अल्ट्रा स्मॉल प्लांट्स होते हैं, जो आसानी से कैरी किए जा सकते हैं।

संभालने की जरूरत

ज्वैलरी के रूप में यूज किए जा रहे प्लांटर्स को ज्यादा संभालने की जरूरत होती है। इनमें बहुत छोटे प्लांट्स होते हैं, जो बिना केयरिंग के टूट भी सकते हैं। खासकर रिंग के रूप में इनकी ज्यादा देखभाल की जरूरत है। यह ईको फै्रं डली ज्वैलरी क्यूट और खूबसूरत दिखती है। नेचर से भी जोड़ती है।

Related Articles

Back to top button