स्पोर्ट्स

विराट कोहली बोले, ‘जोखिम तो लेना ही पड़ेगा…’

virat_kohli1482554042_bigटीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2016 बहुत खास रहा, क्रिकेट के तीनों फॉरमैट में उनके बैट से रन बरसे हैं। विराट अपनी कप्तानी जिस तरह से टीम इंडिया को आगे लेकर बढ़ रहे हैं वो हर युवा क्रिकेटर के लिए एक सीख है। उन्होंने युवा टैलेंट को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलताओं से डरना नहीं चाहिए। अगर बोल्ड नहीं होंगे तो कभी नहीं जान पाएंगे।

 

विराट ने कहा, ‘पता नहीं क्यों, लोग यह मानते हैं कि जो कुछ मैं कर रहा हूं, उसके बारे में मुझे सब पता है कि मेरे फैसलों का क्या रिजल्ट होगा। हाल में मैदान पर मिली सफलता से लोगों का यह विश्वास और मजबूत भी हुआ है लेकिन सच्चाई यही है कि मैं कुछ नहीं जानता।’ उन्होंने कहा, ‘जब मैं परंपरा के खिलाफ कोई फैसला करता हूं तो मुझे भी पता नहीं होता कि यह सही होगा कि नहीं। मुझे पता नहीं होता कि मैं सफल होऊंगा कि नहीं लेकिन मुझे एक बात पता होती है कि सफलता के लिए मुझे जोखिम लेना ही पड़ेगा।’

Related Articles

Back to top button