स्पोर्ट्स

विराट टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष दस से बाहर

viratदुबई। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष दस से बाहर हो गए हैं लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले आर अश्विन गेंदबाजी रैंकिंग में आठवें और हरफनमौलाओं की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं ।श्रीलंका के कुमार संगकारा रैंकिंग में सातवें स्थान से क्रिकेट से विदा हुए । वहीं आस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क अपने आखिरी टेस्ट के बाद रैंकिंग में 25वें स्थान पर रहे ।संगकारा दिसंबर 2007 में टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचे थे । वह 97 टेस्ट और 812 दिन तक नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज रहे । आखिरी बार वह दिसंबर 2014 में शीर्ष पर पहुंचे थे और बाद में एबी डिविलियर्स ने उनकी जगह ली । क्लार्क अगस्त 2009 में रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे और आखिरी बार फरवरी 2013 में चोटी पर रहे । वह कुल 11 टेस्ट और 70 दिन तक टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग के सरताज रहे ।भारत के अजिंक्य रहाणे दो पायदान चढकर 20वें स्थान पर पहुंच गए जबकि श्रीलंका के दिमुथ करूणारत्ने भी दो पायदान चढकर 34वें स्थान पर पहुंचे । इंग्लैंड के मोईन अली दो पायदान चढकर 48वें स्थान पर पहुंचे । लोकेश राहुल 30 पायदान की छलांग लगाकर 87वें स्थान पर पहुंचे जबकि विकेटकीपर रिधिमान साहा 15 पायदान चढकर 100वें स्थान पर पहुंच गए।

Related Articles

Back to top button