स्पोर्ट्स

‘विराट ब्रिगेड’ का मिशन ‘पर्थ’ कल से शुरू, देखें कब और कैसे देखें LIVE

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच शु्क्रवार से पर्थ में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कंगारुओं पर 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि भारतीय टीम 10 साल बाद जब इस मैदान पर खेलने उतरेगी तो उसकी निगाहें जीत दर्ज करने पर होगी।

इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2007-08 में अनिल कुंबले की कप्तानी में कंगारुओं को तीसरे टेस्ट में 72 रन से हराकर जीत दर्ज की थी। उम्मीद है कि दस साल बाद कप्तान विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया दस साल पुरानी पर्थ की जीत को दोहरा पाएगी। आइए जानते हैं कि कब, कहां और कैसे देखें दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंगः

दूसरा टेस्ट कब खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 14  दिसंबर 2018 को खेला जाएगा।

दूसरा टेस्ट कहां है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा।

किस समय शुरू होगा मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 7:50 बजे से शुरू होगा।

किस चैनल में मैच का प्रसारण होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा।

टीमें इस प्रकार हैंः

ऑस्ट्रेलियाः आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

भारतः विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।

Related Articles

Back to top button