स्पोर्ट्स
विराट में भी फैला है बुमराह का खौफ, मेलबर्न में जीत के बाद किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को मेलबर्न टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अपनी टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। बुमराह ने मैच में 9 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच 137 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। सीरीज का चौथा व अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

बुमराह ने पहली पारी में छह जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए। कोहली ने कहा कि विरोधी टीम के लिए बुमराह खतरनाक हैं और वह खुद कभी उनका सामना करना पसंद नहीं करेंगे। जीत के बाद कोहली ने कहा, ‘मेरे ख्याल से बुमराह ने सफेद गेंद के क्रिकेट में अपनी फिटनेस और ऊर्जा का शानदार स्तर दर्शाया है। वह इतने बेहतरीन गेंदबाज हैं कि नई गेंद से रन नहीं खर्च करते और विकेट लेने की कोशिश में रहते हैं। वह अंतिम ओवरों में भी रन नहीं खर्च करते हैं।’
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘बुमराह ऐसे ट्रेनिंग करते हैं जैसे वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हो। उनकी मानसिकता उन्हें विश्व में सबसे अलग बनाती है। वह पिच को देखते हैं तो यह नहीं सोचते कि यह कड़क है। वह विकेट सोचते हैं। वह सोचते हैं कि कैसे विकेट निकाला जाए। यह मानसिकता उन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग बनाती है।’
विराट कोहली ने साथ ही कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में बुमराह जिस तरह परिपक्व हुए हैं और जिस क्षेत्र में वह गेंदबाजी करते हैं, उससे वह विरोधी बल्लेबाजों के लिए खौफ बन चुके हैं। मैं ईमानदारी से कहूं तो कभी उनका सामना करना पसंद नहीं करूंगा क्योंकि जब वह लय में होते हैं तो बल्लेबाज को मुश्किल में डाल देते हैं।’
बुमराह ने मौजूदा सीरीज के तीन टेस्ट में 20 विकेट लिए और उनका कोई सानी नजर नहीं आ रहा। इस दौरान बुमराह ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। बता दें कि टीम इंडिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने इसी के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा है। यह टीम इंडिया की 150वीं टेस्ट जीत रही।