राष्ट्रीय

विश्वशांति में खलल डाल सकता है कालाधन: मोदी

modi fileनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आगाह किया कि कालाधन विश्व शांति और सद्भाव को अस्थिर कर सकता है। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोकतांत्रिक देशों का यह दायित्व बनता है कि वे इस बुराई से मिलकर लड़ें क्योंकि इसका असर केवल किसी देश विशेष तक सीमित नहीं रहता है। जी-20 बैठक में भाग लेने के स्वदेश लौटने के एक दिन बाद मोदी ने एक ब्लॉग लिखा जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत ने कालेधन के होने और उसको वापस लेने के मुद्दे को विश्व समुदाय के समक्ष प्रमुखता के साथ रखा। मोदी ने कहा है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि विश्व समुदाय ने इस मुद्दे पर ध्यान दिया है, क्योंकि यह ऐसा मुद्दा है जिसका असर किसी एक देश विशेष तक सीमित नहीं रहता है। उन्होंने आगाह किया कि कालेधन का खतरा विश्व शांति और सौहार्द में खलल डाल सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कालेधन के साथ आतंकवाद, मनी लांड्रिंग और मादक पदार्थों की तस्कारी का खतरा भी जुड़ा है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button