टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

विश्व कप के बाद अपने पद से इस्तीफा देंगे रिचर्डसन

दुबई  । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन अगले साल इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि  रिचर्डसन 2002 में आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट) बने थे। इसके बाद वह 2012 में मुख्य कार्यकारी के रूप में प्रमोट हुए थे। आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा, पिछले 16 वर्षों से, खासकर सीईओ के रूप में पिछले छह वर्षों से, क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए, आईसीसी बोर्ड की ओर से मैं डेविड को धन्यवाद देना चाहता हूं।
उनकी उपलब्धियां खुद बयां करती है। हाल के दिनों में खेलों के व्यापारिक सफलता में आईसीसी टीम के रूप में उनका मार्गदर्शन शानदार रहा है। रिचर्डसन ने कहा, एक क्रिकेटर के रूप में सबसे कठिन काम यह जानना है कि आपके रिटायर होने का समय कब है। लेकिन मेरे लिए अगले वर्ष विश्व कप के बाद इसका अंत सही है। आईसीसी में मैंने पूरा आनंद लिया। उन्होंने कहा, मैं आईसीसी के चेयरमैन, बोर्ड के निदेशक और मुख्य कार्यकारी सदस्य का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया। इसके अलावा मैं अपने सीनियरों और आईसीसी के पूरे स्टाफ को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने खेलों के प्रति खुद को समर्पित किया। साभार : एजेंसी

 

Related Articles

Back to top button