अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

विश्व कप के लिए ब्राजील की तैयारियां

fifa world cup 14 रियो डी जनेरियो। फीफा विश्व कप-2०14 के लिए ब्राजील में पिछले सात वर्षों से चल रही योजनाओं एवं इस दौरान खर्च किए गए अरबों की रकम की परीक्षा अगले सप्ताह से ही शुरू होने वाली है। ब्राजील विश्व कप की तैयारियों को अंतिम आकार देने में आखिरी सप्ताह में प्रवेश कर चुका है। ब्राजील में फीफा विश्व कप के आयोजन के लिए लंबे समय से अनेक आधारभूत निर्माण योजनाओं पर काम किया गया जिसमें विशेष स्टेडियमों का निर्माण पुराने स्टेडियमों का पुनर्निर्माण एवं आधुनिकीकरण हवाईअड्डों का पुनर्निर्माण दूरसंचार सेवाओं का आधुनिकीकरण इलेक्ट्रिक एवं सुरक्षा व्यवस्था जैसी योजनाओं पर काम किया गया। स्टेडियमों की बात करें तो फीफा विश्व कप के लिए ब्राजील के सभी निर्धारित 12 स्टेडियमों को खोल दिया गया है तथा फीफा ने उन्हें अपने अधिकार में ले लिया है। रियो डी जनेरियो बेलो होरीजोंटे रेसीफे सल्वाडोर ब्रासीलिया और फोर्टालेजा में स्टेडियमों का निर्माण कार्य पिछले वर्ष ही पूरा कर लिया गया था तथा कन्फेडरेशंस कप-2०13 का सफल आयोजन भी किया गया। नटाल और मनाउस के स्टेडियमों को भी इस वर्ष की शुरुआत में तैयार कर लिया गया लेकिन पांच स्टेडियम ऐसे हैं जहां कर्मचारी अभी भी अंतिम स्वरूप देने में लगे हुए हैं।
साओ पाउलो के इटाक्वेरो स्टेडियम के पूरा होने पर सबसे अधिक चिंता जताई जा रही है। यहां छह मैच होने हैं जिसमें 12 जून को ब्राजील और क्रोएशिया के बीच होने वाला उद्घाटन मैच भी शामिल है। पिछले छह महीने में इस स्टेडियम में काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है। साओ पाउलो के इस स्टेडियम में अभी खचाखच दर्शकों के साथ अभ्यास मैच नहीं हो सका है और फीफा अभी भी यहां एक अभ्यास मैच करवाकर इसे परखना चाहती है। अगले एक महीने ब्राजील पहुंचने वाली फुटबाल प्रशंसकों की भारी आवाजाही के चलते हवाईअड्डों पर सुविधा के विस्तार को लेकर भी काफी चिंता जताई जा रही है। हालांकि राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ ने हवाईअड्डों के पूरा होने का दावा किया है। अगले एक महीने में ब्राजील में छह लाख पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है। जिसे देखते हुए साओ पाउलो ब्रासीलिया रियो डी जनेरियो मनाउस और बेलो होरिजोंटे में स्थित हवाईअड्डों पर अतिरिक्त टर्मिनस बनाए गए हैं। रोसेफ ने कहा ‘‘हवाईअड्डों का निर्माण विश्व कप के मद्देनजर किया गया है लेकिन उन्हें उन लाखों ब्राजीलवासियों को भी ध्यान में रखकर काफी कम कीमत पर निर्मित किया है जो पहली बार हवाई यात्रा करेंगे।’’ हालांकि वर्ष के शुरुआत में ब्राजीलियाई सरकार को कहना पड़ा था कि जरूरत पड़ने पर सैन्य हवाईअड्डों को भी इस्तेमाल में लाया जाएगा। ब्राजील विश्व कप को लेकर जो सबसे बड़ी चिंता जताई जा रही है वह है सुरक्षा। पिछले वर्ष कन्फेडरेशंस कप के दौरान शुरू हुए नागरिक प्रतिरोध अभी भी समाप्त नहीं हुए हैं तथा विश्व कप के दौरान उनके फिर से शुरू होने की संभावना है। जिसे देखते हुए वास्तव में ब्राजील सरकार ने अब तक किसी भी विश्व कप से अधिक सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। फीफा विश्व कप-2०14 की सुरक्षा पर ब्राजील ने 8० करोड़ डॉलर खर्च किए हैं। विश्व कप के दौरान 1 7० ००० सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। दूरसंचार सेवाओं एवं विद्युत आपूर्ति के लिए फीफा और ब्राजील सरकार ने काफी काम किए हैं। हालांकि फीफा के विपणन निदेशक थिएरी वील ने मैच के दौरान नेटवर्क के अत्यधिक व्यस्त रहने के कारण कॉल और एसएमएस भेजने में असुविधा होने की संभावना जताई है।

Related Articles

Back to top button