राजनीति

वीडियो संदेश के जरिए बीमार सोनिया गांधी ने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील

नई दिल्ली| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में अमेठी तथा रायबरेली के लोगों से विधानसभा चुनाव में पार्टी को वोट देने की गुरुवार को अपील की। सोनिया अस्वस्थ होने के कारण विधानसभा चुनाव के प्रचार में हिस्सा नहीं ले रही हैं। मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने के आग्रह को लेकर पत्र लिखने के एक दिन बाद सोनिया का यह वीडियो संदेश आया है, जिसमें उन्होंने कहा, “आपकी सेवा करना मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व की बात है। रायबरेली तथा अमेठी मेरे जीवन व अस्तित्व का अभिन्न हिस्सा हैं। आपका और मेरा रिश्ता खास है, जो मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।”

सोनिया गांधी ने अपनी अपील में मोदी सरकार पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण में रायबरेली की पांच तथा अमेठी की दो सीटों के लिए मतदान होना है। बुधवार को लिखे पत्र में सोनिया ने दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों को संबोधित किया और उनसे कांग्रेस उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की।

नरेंद्र मोदी की सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “आज की तारीख में पूरा देश मोदी सरकार के कुशासन से परेशान है। किसान भारी नुकसान से जूझ रहे हैं, तो युवा नौकरी की तलाश में है और महिलाएं हर दिन बढ़ती महंगाई से परेशान हैं।”उन्होंने कहा, “छोटे व्यापारियों की दुकानें बंद हो रही हैं। दलित समुदाय डर तथा नाउम्मीदी के माहौल में जीने को मजबूर है।”

दोनों निर्वाचन क्षेत्रों की जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, “एक बार फिर पूरा देश आपकी तरफ देख रहा है। आपने हमेशा मेरा साथ दिया है। इस चुनाव में भी आपको कांग्रेस उम्मीदवारों को वोट देना है, ताकि भारी जीत सुनिश्चित हो सके। मैं आपसे कांग्रेस को वोट देने की अपील करती हूं। मेरे संकल्प तथा भावनाओं का समर्थन कीजिए।” उन्होंने संदेश में राज्य में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन का कोई जिक्र नहीं किया।

Related Articles

Back to top button