स्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज दौरे तक भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे कुंबले

लंदन : क्रिकेट सलाहकार कमिटी (सीएसी) ने पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को वेस्ट इंडीज दौरे तक के लिए भारतीय टीम का कोच बरकरार रखने का फैसला किया है। साथ ही, भारतीय कप्तान विराट कोहली को कुछ दिन तक ‘अजस्ट’ करने का इशारा भी किया गया है। बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली कोच के तौर पर रवि शास्त्री की पैरवी कर रहे थे। इस बीच सीएसी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से कोच नियुक्ति के इस पेचीदा मामले के समाधान के लिए कुछ और समय मांगा है। गुरुवार रात को सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली सीएसी ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी से लंदन के एक होटल में मुलाकात की थी। सीईओ और सीएसी के बीच कोच के मुद्दे पर करीब दो घंटे तक बैठक चली। देर रात सीएसी ने बोर्ड को अपनी राय से अवगत कराया और मामले के समाधान के लिए और समय मांगा। समझा जाता है कि सीएसी के सदस्यों ने कुंबले और कोहली के साथ भी अलग-अलग बात की।

Related Articles

Back to top button