फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

वैक्सीनेशन के मामले में गोवा नंबर वन, UTs में लक्षद्वीप आगे, इस लिस्ट में पिछड़ गए यूपी-बिहार

 

नई दिल्ली: देश में वैक्सीनेशन के मामले में तटीय राज्य गोवा सबसे आगे है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार सुबह तक गोवा ने अपनी 15.9 लाख की आबादी में से 37.35 फीसदी को कम से कम वैक्सीन की एक डोज लगा दी है. नए आंकड़ों के मुताबिक सिक्किम 37.29 फीसदी आबादी को पहला शॉट देने के साथ ही दूसरे नंबर पर है. वहीं हिमाचल प्रदेश ने अपनी आबादी के 30.35 फीसदी को वैक्सीन की पहली डोज दे दी है, जिसके साथ ही ये पहाड़ी राज्य तीसरे स्थान पर है.

केरल जिसने कोरोना संक्रमण के उतार-चढ़ाव को देखा है, 26.23 फीसदी पहली डोज के वैक्सीनेशन के साथ चौथे नंबर पर है. गुजरात ने 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई हैं, और 25.69 फीसदी आबादी को पहली डोज दे चुका है. केरल और गुजरात दोनों के बीच बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. दिल्ली सरकार ने 25.39% आबादी को पहली खुराक दी है. राष्ट्रीय राजधानी की 1.87 करोड़ आबादी में से 47.52 लाख लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है. त्रिपुरा और मिजोरम सहित अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों ने अपनी संबंधित आबादी के 29% और 28% को पहली डोज लगाई है. उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर ने अपनी संबंधित आबादी के 24% से ज्यादा को पहला टीका लगाया है.

लक्षद्वीप और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण की दौड़ में सबसे आगे हैं. जहां 73००० से ज्यादा आबादी वाले लक्षद्वीप ने 58 फीसदी अपनी जनसंख्या को वैक्सीन लगाई है. वहीं लद्दाख में भी 54 फीसदी आबादी को पहली खुराक दी जा चुकी है. कर्नाटक ने अब तक अपनी 6.75 करोड़ आबादी में से 22% को, राजस्थान (21%), तेलंगाना (19%), आंध्र प्रदेश (18%), महाराष्ट्र (17%), पंजाब (17%) और ओडिशा (16%) को वैक्सीन की पहली डोज दी है. कुल मिलाकर, भारत ने 21.58 करोड़ या 15.74% लोगों को कोविड -19 वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी है.

लद्दाख, त्रिपुरा और लक्षद्वीप पूर्ण वैक्सीनेशन के मामले में आगे हैं. लद्दाख और त्रिपुरा ने अपनी कुल आबादी के 13 फीसदी को दोनों डोज वहीं लक्षद्वीप ने 10 फीसदी से ज्यादा को दोनों डोज दे दी हैं. भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य – उत्तर प्रदेश, पिछले कुछ हफ्तों में वैक्सीनेशन में तेजी के बावजूद अभी भी लिस्ट में सबसे नीचे है. 23.7 करोड़ या देश की 17% से ज्यादा आबादी वाले राज्य ने 2 करोड़ से ज्यादा को पहली खुराक दी है. यानी सिर्फ 8.53 फीसदी आबादी को ही वैक्सीन की पहली डोज मिली है. 8.6% फीसदी को पहली वैक्सीन की डोज देने के साथ बिहार भी यूपी के साथ लिस्ट में सबसे नीचे है. असम (11%), झारखंड (12%), तमिलनाडु (12%) और पश्चिम बंगाल (14%) भी इस लिस्ट में पिछड़े हुए हैं.

Related Articles

Back to top button