फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

वैष्णो देवी में इस बार नहीं मनाया जाएगा नवरात्र महोत्सव

Vaishno_deviजम्मू। शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रों के दौरान माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा में मनाए जाने वाले नवरात्र महोत्सव में इस बार पहले जैसी धूम नहीं रहेगी इसका मुख्या कारण है राज्य में आई बाढ़ जिस तरह से शहर में प्राकृतिक आपदा से कई जाने गयी है और भारी तबाही हुई है उसे देखते हुए श्राइन बोर्ड ने यह फैसला किया है कि इस बार माता वैष्णो देवी के आधार शिविर में होने वाले नवरात्र महोत्सव को नहीं मनाया जायेगा और राज्य में जिस प्रकार कई मौते हुई है उनकी शांति के लिए गीता का पाठ रखा जायेगा। जानकारी देते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ डॉ. मंदीप भंडारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में बाढ़ से हुई तबाही के कारण नवरात्र महोत्सव में इस साल सांस्कृतिक,रंगारंग कार्यक्रमों की जगह सिर्फ हवन-यज्ञ और धार्मिक कार्यकर्म आयोजित कर राज्य के लोगो की खुशहाली के लिए मां वैष्णो देवी से मन्नत मांगीजाएगी। श्रदालु माता के दर्शनों के लिए आ रहे है वो लोग किसी भय के बिना माता के दर्शन कर रहे है उनका कहना है कि जिस तरह से खबरों में आ रहा था कि रियासत में जल प्रलय ने काफी तांडव किया है लेकिन माता के दर्शनों के बाद हमें किसी तरह का भय नहीं है।

Related Articles

Back to top button