जीवनशैलीटेक्नोलॉजी

“व्हाट्सप्प” चैटिंग में आएगा और भी आनंद, आया ये नया फीचर

इंस्टैंट मैसेजिंग एप “व्हाट्सप्प” ने एक शानदार अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में यूजर्स अपने दोस्तों या फिर परिचितों को स्टीकर्स भेज सकेंगे। “व्हाट्सप्प स्टिकेर्स फीचर” आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर काम करेगा।

नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग एप “व्हाट्सप्प” ने एक शानदार अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में यूजर्स अपने दोस्तों या फिर परिचितों को स्टीकर्स भेज सकेंगे। “व्हाट्सप्प स्टिकेर्स फीचर” आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर काम करेगा। “व्हाट्सप्प” एंड्रॉयड बीटा के वर्जन 2.18.329 पर स्टीकर्स उपलब्ध होंगे। इसके अलावा आईफोन वर्जन 2.18.100 पर उपलब्ध होंगे। इन स्टीकर्स के इस्तेमाल के लिए “व्हाट्सप्प” ने एक डेडिकेटेड स्टीकर्स स्टोर दिया है। इस स्टोर से आप स्टीकर्स को डाउनलोड करके दोस्तों को भेज सकते हैं। “व्हाट्सप्प” के इस फीचर से एप को इस्तेमाल करने का आनंद और बढ़ जाएगा। “व्हाट्सप्प” स्टीकर्स का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए आपको चैटबार में इमोजी बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको नीचे दिख रहे स्टीकर्स आईकन पर टैप करना होगा। इसके बाद पसंदीदा स्टीकर्स को भेज सकेंगे। वहीं, डाउनलोड किए गए स्टीकर्स को देख भी सकेंगे।

Related Articles

Back to top button