व्हॉट्सऐप से सिर्फ चैट ही नहीं पैसे भी ट्रांसफर कीजिए…
अब यूजर्स जल्द ही व्हॉट्सऐप के जरिए एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है. इसके लिए व्हॉट्सऐप के नए बीटा वर्जन में UPI(यूनिफाइड पैमेंट इंटरफेस ट्रांजिक्शन सिस्टम) दिया जाएगा. WABetaInfo ब्लॉग के मुताबिक, पैमेंट फीचर्स व्हॉट्सऐप के 2.17.295 पर रन करेगा. इसका फायदा अभी सिर्फ भारतीय, अमेरिकी, पॉलैंड और ब्रिटेन केयूजर्स उठा सकेंगे.
जानें आज 11 अगस्त, 2017, शुक्रवार को कैसा गुजरेगा आपका दिन
भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और पोलैंड में दिया जाएगा UPI सिस्टम
ब्लॉग में कहा गया है कि UPI सिस्टम के जरिए यूजर्स आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे.बता दें कि वीचैट और हाइक मैसेंजर पहले से ही यूजर्स को पेमेंट सर्विस की सुविधा देता है. भारत में पेटीएम में इस क्षेत्र में नोटबंदी के बाद सबसे बड़ा ऐप बनकर उभरा है. व्हाट्सऐप ने अब मनी ट्रांसफर फीचर के जरिए पेटीएम को चुनौती देने की तैयारी कर ली है.
दूध और शहद दूर करते है आपके जीवन की सभी बाधाएं
पेटीएम ला रहा है मैसेजिंग सर्विस