राष्ट्रीय

शहजाद ने फिर खोला राहुल के खिलाफ मोर्चा, खुद को सफदर हाशमी बताया

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पार्टी अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी पर सवाल उठाने वाले शहजाद पूनावाला ने सोमवार को एक बार फिर पार्टी और राहुल गांधी पर हमला बोला। शहजाद पूनावाला ने खुद को सफदर हाशमी बताते हुए राहुल को शहजादा करार दिया। शहजाद के कांग्रेस और राहुल पर किए हमले को एक मुद्दे के रूप में इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान इसका जिक्र किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पार्टी के सूत्रों से मुझे खबर मिली है कि वंशवाद को बढ़ावा देने वाले शहजादा के खिलाफ एक डमी कैंडिडेट को खड़ा किया जाने वाला है। मेरे शुभचिंतकों ने मुझसे कहा शहजाद आज कांग्रेस दफ्तर जाकर दूसरे सफदर हाशमी मत बनो। पार्टी के इतिहास में कैसा काला दिन है।’ शहजाद पूनावाला ने जब से कांग्रेस अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाया है, कांग्रेस समर्थक और नेता उनपर हमलावर हो गए हैं। वहीं, कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाने वाली भाजपा ने इस प्रकरण को एक मुद्दे की तरह लिया है।

Related Articles

Back to top button