उत्तराखंडराज्य

शहीद रघुबीर के परिजनों को सरकार उचित आर्थिक सहायता दे: वीरेश

*ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए 5 करोड़ पर शहीदों के लिए 20 लाख क्यों?
*शहीद रघुबीर के परिवार को करेंगे ब्रेव फैमिली अवार्ड से सम्मानित

देहरादून(ईएमएस)। आवाज़-ए-हिंदुस्तान एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने आज जम्मू-कश्मीर में कुलगाम में आतंकवादी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के चमोली जिले की गैरसैंण तहसील के मेखोली गांव निवासी लांसनायक रघुबीर सिंह के परिवार को केन्द्र सरकार की तरफ से 1 करोड़ व राज्य सरकार की तरफ से 50 लाख की आर्थिक सहायता देने का पत्र लिखा और मांग की शहीद के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए स शांडिल्य ने कहा ओलंपिक मैडल जितने वाले खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ की राशि उनके लिए सम्मान समारोह रखे जाते हैं पर शहीद परिवार के लिए 20 लाख की राशि क्यों दी जाती है।

वीरेश शांडिल्य ने कहा आवाज़-ए-हिंदुस्तान एवं श्री हिन्दू तख़्त जल्द शहीद परिवार को ब्रेव फैमिली अवार्ड से सम्मानित करेगा। शांडिल्य ने कहा भारत के प्रधानमंत्री मोदी को इस पर सख्त कदम उठाना होगा और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया तैयार करना चाहिए स उन्होंने कहा पाकिस्तान के साथ अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए देशवासी पाक की और से आने वाले परमाणु बम झेलने को भी तैयार है| पर ऐसे-ऐसे रोज-रोज शहीद होने की बजाय एक दिन एक ही दिन देश की रक्षा के लिए शहीद हुआ जाए और मां भारती का कर्ज चुकाया जा सके। शांडिल्य ने कहा 7 जवानों के बदले 14 की पॉलिसी पर नहीं। बल्कि 7 के बदले आर-पार की पॉलिसी तैयार मोदी को करनी चाहिए और पाक को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए व पाकिस्तान में घुसकर हाफ़िज़ सईद को ओसामा की तरह मौत के घाट उतारना चाहिए।

Related Articles

Back to top button