फीचर्डराष्ट्रीय

शांति वार्ता रद्द करने के बाद PAK ने बरसाई गोलियां

एजेन्सी/ Pakistan-army-1432132570पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित की ओर से भारत-पाक शांति वार्ता रद्द किए जाने के बयान के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया। पाकिस्तान ने शनिवार रात जम्मू में पुंछ में एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की। भारत की ओर से भी पाकिस्तान की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

सेना के प्रवक्ता के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में बिना किसी उकसावे के सीजफायर उल्लंघन किया और जमकर फायरिंग की। यह फायरिंग रविवार सुबह तक जारी रही। इसके जवाब में भारत ने भी फायरिंग की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर के शाहपुर इलाके में स्वचालित हथियारों से फायरिंग कर सीजफायर का उल्लंघन किया। 

प्रवक्ता ने बताया कि अक्टूबर में भारत-पाक सेना के ब्रिगेडियर लेवल बातचीत होने के बाद से सीमापार से राजौरी और पुंछ सेक्टर पर फायरिंग नहीं हो रही थी।

Related Articles

Back to top button