अपराध
शादी का झांसा देकर दो साल तक युवक करता रहा दुराचार, जीजा ने भी दिया साथ

23 वर्षीय युवती से शादी रचाने की बात कह कर एक युवक उसके साथ दो साल तक दुराचार करता रहा। इसमें युवक का जीजा भी उसका साथ देता रहा। यही नहीं युवती दो बार गर्भवती हुई और दोनों आरोपियों ने उसका गर्भपात करवाया। उधर, थाना कैंट फिरोपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जीजा व साले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों फरार हैं। सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने आई पीड़िता ने बताया कि आरोपी अमन एलफरड वासी लाल कुर्ती फिरोजपुर कैंट उसके घर के पास ही रहता है। आरोपी के जीजा एनथोनी उर्फ बाबू ने ही दोनों के बीच बातचीत करवाई और बाबू ने कहा कि अमन उससे शादी करना चाहता है। दोनों में दोस्ती हो गई।

पीड़िता के मुताबिक एक दिन अमन उसे फिरोजपुर कैंट की चुंगी नंबर-सात पर ले गया वहां पर उसकी मर्जी के बिना उससे शरीरिक संबंध स्थापित किए। उसने विरोध भी किया। सन् 2016 के पहले महीने में वो गर्भवती हो गई। इस संबंधी पीड़िता ने अमन और उसके जीजा एनथोनी को बताया। दोनों ने पीड़िता से कहा कि अमन अभी जॉब नहीं लगा है इसीलिए अभी शादी नहीं करवा सकता है, उसे गर्भपात करवाना होगा। दोनों ने उसे गर्भपात की दवा खिलवा दी।