लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस में लगी आग, जिंदा जले यात्री
फिरोजाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार की तड़के एक डबल डेकर वोल्वो बस के डिवाइड़र से टकराने के कारण उसमें आग लग गई। हादसे में एक यात्री की जलकर मौत हो गई। जबकि बस के चालक व परिचालक झुलस गये। फायर बिग्रेड ने बस में लगी आग पर काबू पाया है। पुलिस ने झुलसे हुये चालक परिचालक को उपचार हेतु अस्तपाल में भर्ती कराया है।
घटना फिरोजाबाद इलाके के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर थाना नसीरपुर इलाके के 54 नंबर कट पर हुई है। बिहार से गुजरात जा रही डबल डेकर निजी बस जीजे 01 ईटी 8877 सुबह 5 बजे के करीब डिवाइडर से टकराई। इसके बाद बस में आग लग गई। बस में आग लगते ही सवारियों में हड़कम्प मच गया। सवारियों ने चीख पुकार मचाते हुये बस से कूदकर व किसी तरह प्रयास कर अपनी जांच बचाई। मौके पर आस पास के ग्रामीण व अन्य लोग भी आ गये।
इधर सूचना मिलते ही तत्काल एसपी ग्रामीण राजेश कुमार के साथ थाना पुलिस व फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गयी। फायर बिग्रेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया।
इस हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई। मृतक विष्णु ऋषिदेव पुत्र काड़ा ऋषिदेव निवासी पिवहा, सुपौल बिहार का रहने वाला था। तीन व्यक्ति झुलसे हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस में ड्राइवर सहित कुल 72 यात्री थे, बाकी यात्रियों को अन्य साधनों से रवाना कर दिया गया है।
इस सम्बंध में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि बिहार से गुजरात जा रही एक डबल डेकर बस में लखनऊ एक्सप्रेस पर डिवाइड़र से टकराने के कारण आग लग गई है। बस में बस स्टाफ सहित कुल 72 लोग सवार थे। जिनमें से एक यात्री की जलकर मौत हो गई है। जवकि दो लोग घायल है। अन्य सभी सवारियां सुरक्षित है। जिन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।