रिपोर्ट के मुताबिक, कपूर खानदान काफी बड़ा है। शादी में दोनों परिवारों के करीब 150 से ज्यादा लोग शामिल होंगे ऐसे में सभी को स्विटजरलैंड ले जाना मुश्किल हो रहा था। इनमें से कुछ लोग उम्रदराज हैं जिसकी वजह से फैसला लिया गया कि शादी मुंबई में ही होगी। अब जब शादी को कुछ ही दिन बचे हैं तो कपूर परिवार संगीत सेरेमनी की तैयारियों में जुट गया है।
सोनम कपूर के संगीत सेरेमनी को फराह खान कोरियोग्राफ करेंगी। इस सेरेमनी में सोनम कपूर के पापा बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर पत्नी सुनीता के साथ स्पेशल परफॉर्मेंस करेंगे। संगीत सेरेमनी की रिहर्सल अनिल कपूर के जुहू में बने बंगले में चल रही है। सोनम कपूर के भाई-बहनों ने भी इस मौके पर खास परफॉमेंस देने की तैयारी की है।
सभी सोनम कपूर के हिट गानों पर डांस करेंगे। इन गानों में ‘खूबसूरत’ फिल्म का गाना ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ का टाइटल ट्रैक और सोनम-ऋतिक पर फिल्माए गए एल्बम का गाना ‘धीरे-धीरे’ टॉप लिस्ट पर है।सभी गानों की कोरियोग्राफी फराह खान करेंगी। फराह अनिल कपूर की फैमिली से लंबे समय से जुड़ी हैं ऐसे में उनके लिए यह शादी किसी पर्सनल इवेंट से कम नहीं है। मुंबई में शादी के बाद दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया जाएगा। बता दें कि आनंद दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन हैं।