जीवनशैली

शादी के तुरंत बाद भूलकर भी न करें ये काम…

just-married_s_650_100715115745शादी के बाद संबंधों में बदलाव आ जाता है. जिन बातों को कुछ समय पहले तक आपका पार्टनर मजाक के तौर पर लिया करता था अचानक से वही बातें गंभीर हो जाती हैं. ऐसे में खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. खासतौर पर शादी के ठीक बाद. ऐसे में भूलकर भी शादी के बाद इन बातों का जिक्र अपने पार्टनर से न करें:
1. शादी में होने वाला खर्च
शादी में खर्च तो होता ही है पर हर रोज उसी एक बात को लेकर विवाद खड़ा करना सही नहीं है.
2. रिश्तेदारों का मजाक बनाना
ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए, न तो लड़के को लड़की के घरवालों का मजाक बनाना चाहिए और न हीलड़की को लड़के के घरवालों व रिश्तेदारों को लेकर किसी तरह की आपत्त‍िजनक प्रतिक्रिया देनी चाहिए.
3. पूर्व प्रेमी से तुलना
ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. आपकी अभी-अभी शादी हुई है और आपका यह तुलनात्मक रवैया आपके वैवाहिक जीवन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
4. दोस्तों की बुराई करना
शादी के किसी एक वाकये को लेकर बार-बार उसके दोस्तों की बुराई करना आपके लिए ही खतरनाक साबित हो सकता है.
कई बार लड़कियां ऐसा कहती हैं कि यह तुम्हारा काम है तो तुम्हें ही करना चाहिए. यह सही है कि जिसका काम हो उसे ही करना चाहिए लेकिन इस बात को मानकर चलना चाहिए कि अब आप दोनों पति-पत्नी हैं और आपको पूरी जिंदगी साथ बितानी है. एक-दूसरे की मदद के बिना तो साथ चलना बहुत मुश्क‍िल हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button