मनोरंजन
शादी के बाद शाहिद की बैचलर्स पार्टी की तैयारी!

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
सात जुलाई को दिल्ली की मीरा राजपूत से शादी करने वाले शाहिद कपूर ने उस समय व्यस्तताओं के चलते अपनी बैचलर्स पार्टी कैंसिल कर दी थी। लेकिन अब शादी के दो महीने बाद वे दोस्तों व करीबियों को बैचलर्स पार्टी देने जा रहे हैं। पार्टी की तैयारी उनके दोस्त व निर्देशक विकास बहल ने की है। सूत्रों के अनुसार, विकास ने अपने व शाहिद के करीबी दोस्तों से इस हफ्ते गुरुवार या शुक्रवार को फ्री रहने को बोला है। शाहिद जिस दिन फ्री होंगे, पार्टी होगी। इधर, एक दिन पहले शाहिद ने मीरा की बर्थ- डे पार्टी खुद ऑर्गनाइज़ कर उन्हें सरप्राइज दिया। अपने जुहू स्थित घर को शाहिद ने खुद बैलूंस, फूलों से सजाया। स्पेशल चॉकलेट, स्ट्रॉबैरी केक मंगवाया। मीरा की फैमिली को भी यहां बुलाया गया था।