जीवनशैली

‘शान-ए-पाकिस्तान’ ने खोला फैशन का नया अध्याय

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

shannनई दिल्ली। भारत और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने यहां ‘शान-ए-पाकिस्तान’ प्रदर्शनी के अंतिम दिन यानी शनिवार को फैशन का एक नया अध्याय खोला। पाकिस्तानी अभिनेत्री-सुपरमॉडल नादिया हुसैन और बॉलीवुड अभिनेत्री एवलिन शर्मा इसकी शो स्टॉपर रहीं। यह तीन दिवसीय फैशन और सांस्कृति कार्यक्रम गुरुवार को शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य फैशन, पकवान और संगीत के जरिए इन दोनों देशों को एक-दूसरे के करीब लाना था। शनिवार को वसंतकुंज के होटल ग्रैंड में इसका रंगारंग समापन हुआ। मंच को भारत-पाकिस्तान के झंडे के साथ वाघा सीमा चौकी का रूप दिया गया था। पाकिस्तानी डिजाइनर हुमा नासिर द्वारा बोली गई ‘एक शाम दोस्ती के नाम’ पंक्तियों के साथ सरहदें खुलती दिखाई गईं। इस विचार के पीछे हुमा की सोच थी। कार्यक्रम के पीछे के विचार के बारे में हुमा ने को बताया, ‘‘मैं काम के सिलसिले में पिछले कई वर्षों से भारत आ रही हूं। मैंने सोचा कि भारतीय डिजाइनरों के साथ काम करने और एक रचनात्मक कार्यक्रम के लिए मेरे देश के अन्य डिजाइनरों को भी क्यों न तैयार किया जाए।’’उन्होंने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान में शान-ए-हिंदुस्तान का आयोजन करने के लिए भारतीय डिजाइनरों को वहां ले जाना चाहेंगी। इस फैशन समारोह में फैशन डिजाइनर उमर सईद, राकेश अग्रवाल, समीना शानजानी, सनम आघा, आसिफा और नबील, रिंकू सोबती, जैनब चोटानी, अली जीशान, पूनम भगत, शहर आतिफ, ज्योति सचदेव अय्यर, ऋतु सेकसारिया, राजनीरल बबूता और हुमा नासिर ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button