उत्तर प्रदेशफीचर्ड

शिक्षामित्रों के साथ नहीं होगा अन्यायः स्मृति ईरानी

दस्तक टाइम्स /एजेंसी
smritiलखनऊ : शिक्षामित्रों ने सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात कर न्याय की मांग की। ईरानी ने शिक्षामित्रों को आश्वासन दिया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। ईरानी प्रस्तावित नई शिक्षा नीति के मसौदे पर चर्चा करने के लिए लखनऊ आई थीं। उनके आने की खबर पर उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले शिक्षामित्र डा राम मनोहर लोहिया विधि विवि पहुंचे लेकिन उन्हें बाहर गेट पर ही रोक लिया गया। सुश्री ईरानी ने सूचना मिलने पर शिक्षामित्रों के दो प्रतिनिधियों को अंदर बुलाकर बात की। संघ के जिला अध्यक्ष अमर ने ईरानी से कहा कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद शिक्षामित्रों के साथ भेदभाव कर रहा है। केन्द्र सरकार भी शिक्षामित्रों का सहयोग नहीं कर रही है। इस पर ईरानी ने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्होंने अभी हाईकोर्ट का फैसला पढ़ा नहीं है। उसे देखने के बाद ही कोई कदम उठाया जा सकेगा। उन्होंने शिक्षामित्रों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button