शिखर धवन को इस चीज का मिल रहा फायदा, इसलिए खेल पा रहे हैं धुआंधार पारी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/HAPPY-Birthday-Know-Shikhar-Dhawan-Cricket-History.jpg)
टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ खेली शतकीय पारी का श्रेय अपनी मानसिक तैयारी को दिया है। ‘गब्बर’ नाम से मशहूर धवन का शानदार फॉर्म जारी है और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को दांबुला में खेले पहले वन-डे में नाबाद 132 रन की पारी खेलते हुए टीम को 127 गेंदे शेष रहते 9 विकेट की जीत दिलाई।
श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर बोले विराट, खेलते समय इस बारे में नहीं सोचता
![शिखर धवन को इस चीज का मिल रहा फायदा, इसलिए खेल पा रहे हैं धुआंधार पारी](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/HAPPY-Birthday-Know-Shikhar-Dhawan-Cricket-History.jpg)
पहले वन-डे में मैन ऑफ द मैच बने शिखर धवन ने कहा, ‘मेरे लिए चीजें अच्छी हो रही है और मेरा पूरा ध्यान प्रक्रिया पर केंद्रित है। मुझे मानसिक स्वतंत्रता मिली हुई है और जब आप अच्छा परफॉर्म करते हैं तो आपको अतिरिक्त विश्वास मिलता है। ईश्वर की कृपा से चीजें मेरे तरीके से हो रही हैं।’ कप्तान विराट कोहली भी बाएं हाथ के बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि टीम चाहती है कि वो खुशी वाले जोन में रहे हैं। फिलहाल वो उस जोन में हैं। कोहली ने कहा, ‘धवन ने लिए पिछले तीन महीने शानदार रहे हैं और उन्होंने इसका पूरा लाभ उठाया है। उम्मीद है कि वो इसे जारी रखेंगे क्योंकि वो आपको जीत दिला रहे हैं। एक बार उनका बल्ला चलना शुरू होता है तो फिर उन्हें रोकना बेहद मुश्किल है।’
इस एक्ट्रेस के प्यार में दिवाने थे बॉलीवुड के डेशिंग सुनील शेट्टी…
कोहली ने साथ ही कहा कि उनकी टीम 2019 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है और टीम में कई बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। 28 वर्षीय कोहली ने कहा, ‘हमारा पूरा ध्यान 2019 वर्ल्ड कप पर है। हमें 24 महीने पहले से इसकी तैयारी करना है। हम इसके लिए प्रयोग कर रहे हैं। आपको आने वाले समय में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।’