व्यापार

शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स पहुंचा 30 हजार पार

नई दिल्ली : अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच गुरुवार को घरेलू स्टॉक मार्केट कीर्तिमान स्तर की ऊंचाई पर खुला. बैंकिंग, ऑटो, मेटल, आईटी, ऑयल और गैस कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया. फिलहाल सेंसेक्स 83 अंक की मजबूती के साथ 30,332 अंक पर और निफ्टी 31 अंक ऊपर 9438 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स पहुंचा 30 हजार पार

उल्लेखनीय है कि भारतीय मौसम विभाग द्वारा सामान्य मानसून रहने के अनुमान से कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी और आर्थिक विकास में तेजी आने की संभावना से निवेशकों का सेंटीमेंट्स मजबूत हुआ है. बाजार में एफआईआई के साथ घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार निवेश बढ़ा रहे हैं. एशियाई बाजारों में मिले मजबूत संकेतों से बाजार को बूस्ट मिला है.

ये भी पढ़े: जियो यूजर्स फिर काटेंगे फ्री की मौज, अंबानी देने जा रहे हैं ये महाधमाका ऑफर, लाइन लगाने को हो जाएं तैयार

बता दें कि 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स 62 अंक की बढ़त के साथ 30310 अंक पर और निफ्टी 41 अंक की तेजी के साथ 9449 के स्तर पर खुला है. चौतरफा खरीददारी के चलते कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने नया कीर्तिमान बनाते हुए 30346 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीददारी के चलते 9450 के नए शिखर पर पहुँच गया.

Related Articles

Back to top button