राज्यराष्ट्रीय

शिवसेना ने मेरे प्रस्तावों का जवाब नहीं दिया: राज ठाकरे

raj-thackerayमुम्बई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुरुवार को दावा किया कि भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंध टूटने के बाद 15 अक्तूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की खातिर वह शिवसेना से गठबंधन करना चाहते थे लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। राज ने एक खबरिया चैनल से कहा कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन 25 सितम्बर को खत्म होने के बाद उसी रात मैंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि इस बात पर सहमति बनी कि दोनों दलों (मनसे और शिवसेना) के नेता चर्चा को आगे बढ़ाएंगे लेकिन हमारी तरफ से बार-बार प्रयास के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। यह पूछने पर चुनाव बाद गठबंधन पर उनकी पार्टी का क्या रुख होगा तो राज ने जवाब देने से बचते हुए कहा कि इस चुनाव में मेरे निशाने पर शिवसेना नहीं बल्कि कांग्रेस, राकांपा और भाजपा है। बहरहाल, शिवसेना ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आने वाले समय में राज के बयान पर प्रतिक्रिया देंगे। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि जो भी प्रतिक्रिया देनी है वह उद्धव देंगे। महाराष्ट्र के हित में राज ठाकरे के रुख का स्वागत है। चुनावों के बाद देखते हैं क्या होता है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button