व्यापार

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 26 पैसे मजबूत

नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त के बीच मंगलवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 26 पैसे बढ़कर 70.47 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा 70.80 रुपये प्रति डॉलर पर खुली। यह शुरुआती कारोबार में सोमवार के बंद से 26 पैसे बढ़कर 70.47 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजार में अच्छी शुरुआत से रुपये को समर्थन मिला। हालांकि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपये पर दबाव रहा। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 113 पैसे लुढ़क कर पांच महीने के न्यूनतम स्तर 70.73 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था। पिछले छह साल में रुपये में किसी एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट है।

अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव को लेकर निवेशकों में चिंता से बड़े पैमाने पर पूंजी निकासी, युआन के अवमूल्यन और कश्मीर मुद्दे को लेकर अनिश्चितता से रुपये में यह गिरावट आई थी। शेयर बाजार के पास मौजूद प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 2,016.73 करोड़ रुपये की पूंजी बाजार से निकासी की। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.94 प्रतिशत बढ़कर 60.37 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Related Articles

Back to top button