व्यापार

शुरुआती कारोबार में बाजार की सपाट चाल

रुपये में कमजोरी और वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर देश के शेयर मार्केट में भी देखने को मिला. सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.48 बजे 34.77 अंकों की गिरावट के साथ 35,815.39 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 13.65 अंकों की कमजोरी के साथ 10,758.15 पर कारोबार करते देखे गए. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आॅटो शेयरों में बिकवाली दिख रही है.इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 155 अंक चढ़कर 35,850 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 44.45 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,771.80 अंक पर बंद हुआ.

शुरुआती कारोबार में बाजार की सपाट चालशेयर बाजार का हाल

चीन के शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ खुले. शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,530.3 पर रहा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेनझेन कंपोनेंट सूचकांक 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,381.61 रहा.  चीन की मुद्रा युआन डॉलर के मुकाबले 115 आधार अंकों की बढ़त के साथ 6.8402 रहा.  जबकि अमेरिकी शेयर मजबूती के साथ बंद हुए. डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 98.19 अंकों यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 23,531.35 पर रहा.  एसएंडपी 500 सूचकांक 17.75 अंकों यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 2,549.69 पर रहा. नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 84.61 अंकों यानी 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 6,823.47 पर रहा.

रुपये का हाल

वहीं रुपये की बात करें तो डॉलर के मुकाबले शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 69.80 के स्तर पर खुला. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 4 पैसे की बढ़त के साथ 69.68 के स्तर पर बंद हुआ था.

Related Articles

Back to top button