अजब-गजबफीचर्डराजनीतिव्यापार

शुल्क नीति पर अमेरिका और चीन में होगी बात

वाशिंगटन : विश्व व्यापार संगठन को अमेरिका ने जानकारी दी है कि डॉनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा इस्पात, एल्युमीनियम और चीन से आयातित अन्य सामानों पर लगाए गए शुल्क के मुद्दे पर वह चीन के साथ बातचीत लिए तैयार है। अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए इन सामानों के आयात पर शुल्क लगा दिया था। अधिकारी ने कहा कि अमेरिका बातचीत के लिए तैयार हो गया है जिसे डब्ल्यूटीओ में वार्ता के तौर पर ही देखा जाता है।
डब्ल्यूटीओ के अधिकारी ने कहा कि यह कदम उठाए जाने की उम्मीद थी, लेकिन यह अनिवार्य नहीं था। इस कदम से अमेरिका को चीन के साथ अपने विवाद सुलझाने का समय मिलेगा। चीन ने इस वार्ता की पहल की थी। वह अमेरिका से इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर लगाए गए शुल्क और करीब 1,300 चीनी सामानों पर संभावित शुल्क लगाए जाने के मुद्दे को लेकर बातचीत करना चाहता था।

Related Articles

Back to top button