नई दिल्ली: भारत के जीतू राय और हिना सिद्धू की जोड़ी ने आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। चूंकि इस वर्ष शूटिंग विश्व कप में मिक्स्ड इवेंट को प्रयोगात्मक तौर पर शामिल किया गया है, इसलिए इसमें हासिल किए जाने वाले पदक की गिनती आधिकारिक मैडल के रूप में नहीं की जा रही है। जीतू-हिना ने फाइनल में रूसी जोड़ी को 7-6 से हराकर स्वर्ण पदक पर अधिकार जमाया। फ्रांसिसी जोड़ी ने ईरान को 7-6 से हराकर कांस्य पदक अर्जित किया। इससे पहले दिन में जीतू राय और हिना सिद्धू क्रमश: पुरुष और महिला व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में प्रवेश पाने में नाकाम रहे थे। जीतू 12वें स्थान पर रहे जबकि हिना को नौवें क्रम पर संतोष करना पड़ा। वैसे तो मिक्स्ड टीम इवेंट को विश्व कप स्पर्धाओं में पदक के लिए पात्र नहीं माना जा रहा है, लेकिन टोक्यो में 2020 में ओलिंपिक खेलों में शूटिंग में मिक्स्ड टीम इवेंट में पदक प्रदान किए जाएंगे।