व्यापार

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 10.57 अंक मजबूत

31_05_2016-31sensexदेश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 10.57 अंकों की मजबूती के साथ 26,224.01 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.85 अंकों की बढ़त के साथ 8,038.70 पर कारोबार करते देखे गए।

सेंसेक्स सुबह 29.75 अंकों की तेजी के साथ 26243.19 पर खुला

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 29.75 अंकों की तेजी के साथ 26243.19 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.7 अंकों की तेजी के साथ 8,047.55 पर खुला।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, जी एंटरटेनमेंट, विप्रो, बॉश, एचसीएल टेक, ल्यूपिन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स और मारुति सुजुकी 2-0.8 फीसदी तक उछले  हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, गेल, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, भारती एयरटेल और एलएंडटी 0.9-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।

 

Related Articles

Back to top button