व्यापार

बैद्यनाथ समूह के संस्थापक का निधन

झाँसी : बैद्यनाथ समूह के संस्थापक एवं पूर्व सांसद डॉ. विश्वनाथ शर्मा (78) का शनिवार रात निधन हो गया. वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर सुनते ही परिवार में शोक के साथ ही उनके परिचितों में मायूसी छा गई. डॉ. शर्मा एक व्यवसायी के साथ अच्छे राजनेता भी थे.बैद्यनाथ समूह के संस्थापक का निधन

आपको बता दें कि डॉ शर्मा 1974 से 77 तक जिला परिषद झांसी के निर्विरोध अध्यक्ष रहे. इसके बाद 1980 से 84 तक झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद रहे. लेकिन बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए थे. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया और वे 1991 से 96 तक कानपुर-महोबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद बने और क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दिया.

उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के मांग के लिए कई दिनों तक संघर्ष किया. हालाँकि उनकी यह अभिलाषा पूरी नहीं हो सकी.आज उनके निधन की खबर लगते ही झांसी स्थित उनके अावास पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी है. सम्भवतः आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button