व्यापार

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 245 अंक मजबूत

sensex upमुंबई। चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहने के अनुमान के बीच शुक्रवार को लिवाली का समर्थन बढ़ने से शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 245 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ 27,292.55 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 27,497.12 अंक तक गया। हालांकि, अंतिम पहर मुनाफा वसूली से यह 245.27 अंक उपर 27,371.84 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,263.45 अंक व 8,208.60 अंक के दायरे में घूमने के बाद 65.90 अंक ऊपर 8,225.20 अंक पर बंद हुआ। आरआईएल द्वारा अगले साल दूरसंचार सेवाएं शुरू करने की अटकलों से इसके शेयरों में अच्छी लिवाली दर्ज की गई और कंपनी का शेयर 2.26 प्रतिशत ऊपर 900.15 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच, वित्त मंत्रालय ने आज पेश मध्यावधि आर्थिक समीक्षा में देश के सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी की वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया जो बीते वित्त वर्ष में 4.7 प्रतिशत थी। ब्रोकरों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख से भी घरेलू बाजार की धारणा मजबूत रही। मंत्रिमंडल द्वारा जीएसटी पर संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दिए जाने के बाद सुधारों में तेजी की उम्मीद बढ़ी है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button