उत्तर प्रदेश

श्रवण साहू की गोली मारकर हत्या

लखनऊ। अपराधी अकील और उसका साथ देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ लड़ने वाले श्रवण साहू (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद बाइक से आए बदमाश फरार हो गये। श्रवण साहू को पांच गोली लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि जेल से अपराधी अकील ने हत्या की साजिश रची है। सूत्रों का कहना है कि अपराधी और उसका साथ देने वाले पुलिसकर्मियों के इशारे पर हत्या हुई है।
 सआदतगंज के दालमण्डी निवासी श्रवण साहू कारोबारी थे। श्रवण बुधवार शाम दुकान के बाहर खड़े थे। तभी बाइक से दो बदमाशों ने श्रवण साहू पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। श्रवण कुछ समझ पाते तब तक उन्हें पांच गोली लग चुकी थी। वारदात के बाद सनसनी फैल गई। खून से लथपथ श्रवण को देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में श्रवण को ट्रामा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने श्रवण को मृत घोषित कर दिया। बतातें चलें कि मृतक श्रवण साहू के बेटे आयुष की अपराधी अकील ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अकील जेल गया था। जेल से छूटने के बाद आरोपी अकील ने क्राइम ब्रांच और पारा पुलिसकर्मियों से मिलकर श्रवण को जेल भेजने की साजिश रची थी। मामला उजागर होने पर एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियांे पर बर्खास्तगी की कार्रवाई हुई थी, जबकि आरोपी अकील ने कोर्ट में सरेण्डर कर दिया था।

Related Articles

Back to top button