मनोरंजन
श्रीदेवी के निधन की खबर सुनते ही अर्जुन ने बहन को फोन करके बोला- ‘मैंने जो किया अपने पिता…’

करण जौहर के शो कॉफी विद करण के सीजन 6 पर अब तक कई जोड़ियां हमें नजर आ चुकी हैं। हाल ही में एक्टर अर्जुन कपूर अपनी सौतेली बहन जाह्नवी कपूर के साथ करण जौहर के चैट शो में पहुंचे। शो में दोनों ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। इतना ही नहीं इस शो में जाह्नवी की मां और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के बारे में भी बात की गई।
करण जौहर ने जब पूछा कि श्रीदेवी के निधन के बाद उन चारों की जिंदगी में कैसा बदलाव आया। इस पर अर्जुन और जाह्नवी ने कहा- ‘इस हादसे के बाद हम सभी लोग एक-दूसरे के करीब आए हैं। हमें नहीं पता कि ये सब कैसे हुआ और क्यों हुआ लेकिन जो भी है अच्छा है।’

जाह्नवी कपूर ने बताया मां की डेथ के बाद हमें किसी की जरुरत थी जो हमें सहारा दे सके और उस वक्त सब कुछ भुलाकर अर्जुन भईया और अंशुला दीदी ने हमारा ख्याल रखा। अर्जुन कपूर ने अपनी सौतेली मां यानी की श्रीदेवी के अचानक निधन पर बात करते हुए बताया, ‘जिस समय मुझे यह खबर मिली, मैं दंग रह गया।’
अर्जुन ने कहा- मैंने ये खबर सुनने के बाद तुरंत ही अंशुला को कॉल लगाया और पूछा कि हमें क्या करना चाहिए? अंशुला ने उस वक्त मुझसे पूछा जाह्नवी और खुशी कहां हैं? वो जानती थी कि ऐसे समय में इन दोनों के दिलों पर क्या गुजर रही होगी। मैंने जो भी किया वो कोई भी अच्छा बेटा अपने पिता के लिए करता। मैं खुद ऐसे हादसे का शिकार हो चुका था तो मुझे पता था कि जाह्नवी और खुशी के ऊपर क्या गुजर रही होगी।
अर्जुन और जाह्नवी ने ‘कॉफी विद करण’ पर यह खुलासा भी किया कि खुशी घर में सबकी लाडली है। यहां तक कि पिता बोनी कपूर भी खुशी को ही सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। इसके अलावा अर्जुन कपूर ने ये भी बताया कि वो सिंगल नहीं हैं। अब अर्जुन कपूर के सिंगल न होने का लिंक किसकी तरफ जाता है ये तो आप बखूबी जानते हैं।