टॉप न्यूज़व्यापार

श्रीलंका RBI के साथ करेगा 40 करोड़ डॉलर की डील…

कोलंबो: श्रीलंका अपने विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ 40 करोड़ डॉलर मुद्रा की अदला-बदली का करार करने जा रहा है। श्रीलंका सरकार के एक दिग्गज मंत्री ने बताया कि इससे कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित उनके देश को वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी।

श्रीलंका मंत्रिमंडल के सह प्रवक्ता और सूचना और संचार मंत्री बंडुला गुणावर्धन ने इस मामले पर कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की तरफ से वित्त मंत्री के रूप में रखे गए रिजर्व बैंक के साथ वित्तीय सुविधा के करार संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इससे देश को कम समय की अंतरराष्ट्रीय नकदी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

 

Related Articles

Back to top button