टॉप न्यूज़दिल्ली

दिगम्बर जैन मंदिर से कीमती मूर्तियां चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

temple2_VIt1ySNनई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित श्री खंडेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर में आज सुबह चोर ताला तोड़कर शांतिनाथ भगवान की 8 इंच की, बाहुबली भगवान की 12 इंच की व नवदेवता की 9 इंच की अष्टधातु की प्रतिमा जी सहित 5 भामंडल, 12 छत्र और 5 पंचमेरु जी चांदी चुरा ले गए। ये सारी वारादत वीडियो में कैद हो गई।

बताया गया कि मंदिर जी में मरम्मत का कार्य चल रहा है। जानकारी के अनुसार रात को पुलिस ने एक शख्स को चैकिंग के दौरान पकड़ा तो वो मूर्ति व् सामान छोड़कर भाग गया।

पुलिस वीडियो फुटेज से चोरों को खोज कर रही है। भगवान शांतिनाथ व नावदेवताओं की मूर्ति साथ 1 पंचमेरु,2 सिंहासन, 2 भामण्डल व 1 छत्र बरामद हो गया है। अभी शाम को पुलिस द्वारा जैन समाज को दी जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button