स्पोर्ट्स

संजय मांजरेकर, भारतीय खिलाडियों के बारे में ये क्या बोल गये…

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टी20 ट्राएंगुलर सीरीज मंगलवार से शुरू हो रही है। ऐसे में पूर्व भारतीय बल्लेबाज और टीवी विश्लेषक संजय मांजरेकर का मानना है कि इस सीरीज में ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाना चाहिए। मांजरेकर ने कहा कि टीम को अभी से धोनी का विकल्प तैयार करना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि, अभी ऐसा लगता है जैसे भारतीय टीम में अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाजों का अकाल हो।संजय मांजरेकर,

मांजरेकर ने एक कॉलम लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा कि टीम महेंद्र सिंह धोनी और ऋद्धिमान शाह के विकल्प के रूप में सिर्फ दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल को मौका देती है, जो कि ठीक नहीं है। मांजरेकर ने लिखा, ‘धोनी और साहा के विकल्प में सिर्फ दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल को देखना ठीक नहीं है। ऐसा लगता है जैसे भारत के पास अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाजों का अकाल पड़ा हुआ है।’ 

बता दें कि ट्राएंगुलर सीरीज में धोनी को आराम दिया गया है। उनकी जगह दिनेश कार्तिक को लिया गया है। वहीं ऋद्धिमान शाह चोटिल हैं, इसलिए इस सीरज के लिए ऋषभ पंत को लिया गया है। इसपर मांजरेकर मानते हैं कि ज्यादा मौका पंत को ही मिलना चाहिए। मांजरेकर लिखते हैं कि इस सीरीज में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका देना चाहिए। उन्होंने लिखा, ‘यह चांस लेने का सही वक्त है, हमारी टीम की गेंदबाजी अच्छी है, मिडिल ऑर्डर पर काम करना होगा, धोनी के बाद कीपर बैट्समैन कौन होगा यह देखना होगा।’ 

मांजरेकर ने युवा बल्लेबाज मनीष पांडे के भविष्य को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पांडे अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख पा रहे हैं। पांडे ने 2015 से टी20 क्रिकेट की शुरुआत की थी। तब से उन्होंने 19, 0, 48, 0, 3, 30, 51*, 6, 17, 32*, 1*, 32, 29*, 79* और 13 रन बनाए हैं। 

ट्राएंगुलर सीरीज पर यह टीम गई है 
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केआल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, श्रदुल ठाकुर, जयदीप उदानकट, मोहम्मद शिराज, श्रषभ पंत। सीरीज 6 से 18 मार्च के बीच खेली जाएगी। पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका का है। 
 
 
 

Related Articles

Back to top button