स्पोर्ट्स

संन्यास लेते ही उदयपुर छुट्टियां मनाने पहुंचे शेन वाटसन

एजेन्सी/  watson-1459215319ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर शेन वाटसन सोमवार को पांच दिवसीय यात्रा पर उदयपुर पहुंचे। वाटसन ने रविवार को आखिरी मैच भारतीय टीम के साथ खेला था।मैच से पहले ही वाटसन संन्यास लेने की घोषणा कर  चुके थे। उदयपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने वॉटसन का अभिनंदन किया।
वंडर क्रिकेट एकेडमी के कोच मनोज चौधरी ने बताया कि वाटसन के साथ उनकी पत्नी ली पुर्लोंग, पुत्र विलियम व मटिल्डा विक्टोरिया भी यहां छुट्टियां मनाने पहुंचे। वे यहां एकेडमी के खिलाडि़यों को प्रशिक्षण देंगे।वाटसन से टिप्स मिलने की बात पर यहां के खिलाडिय़ों में उत्साह है।  गौरतलब है कि संन्यास के बाद वाटसन की यह पहली यात्रा है। रविवार को  भारत के विरुद्ध खेले गए अंतिम टी-20 मुकाबले में वाटसन ने  16 गेंदों पर 18 रनों की नाबाद पारी खेली थी।दाएं हाथ के इस  मध्यम तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा और सुरेश रैना के विकेट लिए थे। हालांकि वाटसन का ऑल राउंडर प्रदर्शन भी ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला पाया और ऑस्टे्रलियाई टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो गई।

Related Articles

Back to top button