उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

संप्रग ने अल्पसंख्यकों के लिए काम किया : सोनिया

sonमुरादाबाद। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने अल्पसंख्यकों का जीवन स्तर सुधारने की दिशा में भी बेहतर काम किए हैं। सोनिया ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा  ‘‘हमने मौलाना आजाद फाउंडेशन के तहत युवाओं विशेषकर लड़कियों को छात्रवृत्ति देने के माध्यम से उन्हें उच्च शिक्षा मुहैया कराने की नीतियां लागू कीं।’’सोनिया ने कहा  ‘‘कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए काम किया है और आगे भी करेगी।’’उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों के लिए निशुल्क उपचार और दवाओं की व्यवस्था की।कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है  तो कांग्रेस के घोषणापत्र के मुताबिक 25 फीसदी महिला पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की जाएंगी और अधिक पुलिस थाने खुलवाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button