संसद में आतंकी, बयान पर कायम हूं:साध्वी प्राची
साध्वी प्राची ने बुधवार को राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने एक बार फिर कहा कि संसद के भीतर सांसद के रूप में कुछ आतंकवादी बैठे हैं और वे अपने बयान पर कायम हैं। विशेषाधिकार समिति अपनी अगली बैठक में तय करेगी साध्वी प्राची के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाए।
आपको बता दें कि जब साध्वी प्राची ने यह बयान दिया था तो समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने इनकी शिकायत राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति से कर दी थी। समिति ने साध्वी को अपने बयान पर माफी मांगने को कहा था। इस पर साध्वी ने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं।
मीडिया की खबरों के मुताबिक साध्वी प्राची ने कहा कि जो लोग भारत माता की जय बोलने को तैयार नहीं हैं और देश के टुकड़े करना चाहते हैं उनके बारे में और क्या कहा जा सकता है?
ऐसा नहीं है कि साध्वी प्राची अपने बयानों को लेकर पहली बार विवाद में आई हैं। इससे पहले उन्होंने यह भी कहा था कि लोगों को तीनों खान की फिल्मों का बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि उनकी फिल्मों से लव जेहाद को बढ़ावा मिलता है।